ताज महोत्सव में गायक बी प्राक ने बांधा समां, नॉनस्टॉप गाए गाने, देखें वीडियो - आगरा की ताजा खबरें
🎬 Watch Now: Feature Video
ताज महोत्सव की आखिरी कल्चरल नाइट गायक और संगीतकार बी प्राक के नाम रही. मंगलवार की रात को मंच पर पहुंचे बी पराक ने पहले दर्शकों का अभिवादन किया. इसके बाद बी पराक ने ‘रब दी खेल है खेले रोज लगावे मेले...’ से दर्शकों को अपने साथ जोड़ा. इस गाने के बाद उन्होंने दो घंटे की लगातार प्रस्तुति में दर्शकों का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंचा दिया. इस दौरान आसपास के मकानों की छतों पर पुरुष और महिलाएं नाचते हुए भी नजर आए. देखिए बी प्राक का ये स्पेशल नाइट शो...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST