विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कानपुर पहुंचे सतीश महाना, हुआ जोरदार स्वागत - कानपुर पहुंचे सतीश महाना
🎬 Watch Now: Feature Video
कानपुर: लगातार आठ बार से विधायक का चुनाव जीत रहे सतीश महाना विधानसभा अध्यक्ष (speaker of the Assembly) बनकर पहली बार कानपुर पहुंचे. इस दौरान उनका जाजमऊ पुल पर जोरदार स्वागत हुआ. उनके स्वागत में गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ( MLA Surendra Maithani), मेयर प्रमिला पांडे (Mayor Pramila Pandey) नजर आयीं. वहीं, सतीश महाना की गाड़ी में एमएलसी अरुण पाठक (MLC Arun Pathak) और कल्याणपुर विधानसभा से विधायक नीलमा कटिहार के साथ बेटे करन महाना नजर आए. सड़कों पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का हुजूम नजर आया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST