नहीं चला भाजपा का ध्रुवीकरण कार्ड, सूबे में बनेगी सपा-रालोद की सरकार:रोहित जाखड़ - सपा-रालोद गठबंधन
🎬 Watch Now: Feature Video
मेरठ: एक्जिट पोल को लेकर जहां भाजपा खेमे में खुशी की लहर है तो वहीं विपक्षी पार्टियां लगातार हमले कर रही हैं. हालांकि, सपा गठबंधन की ओर से भी दावा किया जा रहा है कि वो ही सरकार बनाएंगे. इसी कड़ी में ईटीवी भारत से विशेष बातचीत करते हुए रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित जाखड़ ने कहा कि एक्जिट पोल केवल माहौल बनाने का काम करता है. उन्होंने कहा कि देशभर में पिछले कुछ चुनावों के नतीजे एक्जिट पोल के विपरीत रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सपा-रालोद गठबंधन जमीनी मुद्दों को लेकर मैदान में थी और यही कारण था कि अबकी भाजपा का ध्रुवीकरण नहीं चला. उन्होंने कहा कि रालोद मुखिया जयंत चौधरी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मेहनत की है और उसके परिणाम निश्चित रूप से हमारे पक्ष में होंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST