संकल्प पत्र के वादों को धरातल तक पहुंचाना ही लक्ष्य: राकेश सचान - yogi cabinate lucknow
🎬 Watch Now: Feature Video
योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में राकेश सचान ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. राकेश सचान ने ईटीवी भारत से खास बात-चीत में भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया. सचान ने आगे कहा कि जनता ने इस कठिन चुनाव में जीत दिलाकर विधायक बनाया है. उसके बाद राकेश सचान ने शीर्ष नेतृत्व को भी बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने इस काबिल समझा कि हमें मंत्रिपरिषद में शामिल किया हैं. वहीं, प्राथमिकता के सवाल पर कहा कि आज परिचय बैठक हुई है. मुख्यमंत्री के साथ आगे जो भी संकल्प पत्र में वादे किए गए हैं. उन्हें लागू करना हमारा मुख्य लक्ष्य रहेगा. ग्रामीण इलाकों की मूलभूत समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इन समस्याओं का निस्तारण करना ही हम सब की पहली प्राथमिकता रहेगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST