उन्नाव में दबंगों ने की पेट्रोल पंप कर्मी पिटाई, वीडियो वायरल - पेट्रोल पंप मालिक
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14746620-thumbnail-3x2-ppppp.jpg)
उन्नाव: उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर एक पेट्रोल पंप पर दबंगों ने अपने वाहन में पेट्रोल डलवाया और जब कर्मी ने उनसे पैसे मांगे तो उसकी सरेआम पिटाई शुरू कर दी. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. मालिक ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने उन्हें भी मारने की धमकी दी. देर रात पेट्रोल पंप मालिक कार से अपने घर जा रहा था, तभी रास्ते में आधा दर्जन गुंडों ने उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और टक्कर मार दी. इस घटना में उसकी गाड़ी पलट गई और मालिक को गंभीर चोटें आई हैं. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं, बताया गया कि पेट्रोल पंप पर ही दबंग वैगन आर कार छोड़ कर फरार हो गए. कोतवाली पुलिस के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में ले लिया. इधर, पीड़ित कर्मी की ओर से सदर कोतवाली में तहरीर दी गई. बता दें कि मामला सदर कोतवाली के लखनऊ-कानपुर राजमार्ग स्थित नयारा पेट्रोल पंप का है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST