माताटीला बांध से छोड़ा गया 25136 क्यूसेक पानी, नदी किनारे बसे गांवों को किया अलर्ट

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Aug 11, 2022, 10:56 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST

झांसी: जनपद में माताटीला बांध से लगभग 25136 क्यूसेक पानी छोड़ा(water released from matatila dam) गया है. जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने नदी के किनारे बसे गांवों को सतर्क रहने की हिदायत दी है. जिलाधिकारी ने बताया कि ऐसे गांव जो नदी के किनारे हैं और पानी छोड़े जाने की स्थिति में प्रभावित होने वाले हैं, वहां के ग्राम प्रधान, ग्राम निगरानी समिति, लेखपाल, सचिव सहित अन्य सभी को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.सड़कों पर पानी आ जाने के कारण यदि गांव का आवागमन बाधित हुआ है तो ऐसे गांव की जानकारी तत्काल मुख्यालय पर उपलब्ध कराएं. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि गोताखोर तथा नाव की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें ताकि वक्त रहते लोगों को दुर्घटना से बचाया जा सके.आज राजघाट डैम से 26842 क्यूसेक से अधिक, माताटीला से 25136 क्यूसेक, सुकुवां ढुकवां बांध से 2000 क्यूसेक तथा पहाड़ी बांध से 1100 क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है. कोई अन्न समस्या हो तो तत्काल इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के फोन नंबर- 0510-2440521,2370621,2370622,2370623 पर तत्काल सूचना दें.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.