Watch : मोहर्रम मे ड्यूटी पर आया सिपाही का झूम बराबर झूम शराबी वाला वीडियो वायरल - नशे में पुलिसकर्मी
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी में एक पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखने वाला पुलिसकमी वर्दी में है और नशे की वजह से वह ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा है. वीडियो वायरल होते ही लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों ने संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.
सोशल मीडिया में शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी का वायरल वीडियो पुलिस को शर्मसार करने वाला है. वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी बाइक के ऊपर बैठा हुआ है. वह इतने शराब के नशे में है कि उसने अपना हेलमेट समेत अन्य उपकरण सड़क पर ही रख दिए हैं और उसको कुछ भी सुध बुध नहीं है. दावा किया जा रहा है कि वह वीडियो लखनऊ के हुसैनगंज थानांतर्गत विकास दीप बिल्डिंग के पास का है.
पुलिस अपर उपायुक्त पश्चिमी चिरंजीव सिन्हा ने बताया कि वीडियो में दिखने वाला पुलिसकर्मी का नाम सचिन है और वह आरक्षी है. आरक्षी मोहर्रम की ड्यूटी के लिए लखनऊ आया था और उसकी ड्यूटी पॉइंट बाजारखाला थाना अंतर्गत थी. अब यह आरक्षी हुसैनगंज इलाके के विकासदीप के पास कैसे पहुंचा और शराब पीकर ऐसा कृत्य क्यों किया है. इसकी जांच की जा रही है. वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर पुलिसर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में इलेक्ट्रिक एसी बसों का किराया बढ़ा, आज से लागू होंगी यह दरें
13 महीने की बच्ची के पेट से निकला पौने दो किलो का भ्रूण, KGMU में हुआ सफल ऑपरेशन