कानपुर देहात में बिरियानी नहीं देने पर दुकानदार की पिटाई, वायरल वीडियो में देखें सच्चाई - Shopkeeper thrashed
🎬 Watch Now: Feature Video
कानपुर : जनपद कानपुर देहात में दबंगों ने एक प्लेट बिरियानी के लिए बीच सड़क पर एक दुकानदार को लात घूंसों से जमकर मारा. इस हाई वोल्टेज झगड़े में महिला ने भी की दबंगों की पिटाई की. बताया गया कि एक प्लेट बिरयानी नहीं मिलने से कुछ दबंग इस कदर नाराज हो गए कि सभी मिलकर बिरयानी बेचने वाले से जमकर मारपीट की. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
मामला जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे के पास मैकूलाल पेट्रोल पंप का है. यहां पर सलीम नाम का एक व्यक्ति बिरियानी का ठेला लगता है. जानकारी के अनुसार बीती रात बिरियानी की दुकान पर कुछ युवक पहुंचते हैं. इनमें से कुछ युवक एक प्लेट बिरियानी की मांग करते हैं. इस पर दुकानदार सलीम बिरियानी खत्म होने की बात कहता है. इस पर युवक भड़क जाते हैं और सलीम के साथ मारपीट करने लगते हैं. सलीम को पिटता देख उसकी पत्नी बीच में कूद जाती है और युवकों से भिड़ जाती है. हालांकि वह सलीम को पिटने से नहीं बचा पाती है. इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वहीं वायरल वीडियो के बारे में अकबरपुर कोतवाली पुलिस की मानें तो उनका साफ कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर युवकों को चिन्हित किया जाएगा. दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : वाराणसी में मुख्तार अंसारी के शूटर अंगद राय का दो मंजिला मकान कुर्क