Unnao News : शादी समारोह में डांस के दौरान अवैध असलहे से फायरिंग करने का वीडियो वायरल - शादियों में फायरिंग
🎬 Watch Now: Feature Video
उन्नाव : यूपी में लगातार शादियों में फायरिंग करने वालों पर नकेल कसी जा रही है. बावजूद इसके ऐसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में सामने आया है. जहां शादी समारोह में डांस के दौरान एक युवक द्वारा अवैध असलहे से कई राउंड फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में डांस कर रहे लोगों के बीच में अचानक एक युवक आता है और अपने हाथ में अवैध असलहे से कई राउंड फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो वायरल होते ही पुलिस जांच में जुट गई है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
मामला उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में स्थित राजेपुर गांव में बीती रात एक शादी समारोह का बताया जा रहा है, जिसमें डीजे पर लोग नाचने में बिजी थे. तभी राजेपुर गांव का ही रहने वाला एक युवक अचानक अवैध असलहा लेकर डांस कर रहे लोगों के बीच में आता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसके बाद वह फायरिंग कर रहा है. एक के बाद एक कई फायरिंग करते हुए युवक डांस करने वाले लोगों के बीच से गुजरता हुआ स्कूल की तरफ चला गया. इसी दौरान समारोह में मौजूद किसी व्यक्ति ने डांस का वीडियो बना लिया. वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होते ही बांगरमऊ कोतवाली पुलिस सक्रिय हुई और युवक की तलाश में जुट गई है. सीओ बांगरमऊ पंकज सिंह ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है. जल्द फायरिंग करने वाले युवक को असलहे के साथ गिरफ्तार करके आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.