कुशीनगर में अंग्रेजी शराब के ठेके पर चल रहा था मिलावट का खेल, Video Viral - कुशीनगर में शराब में मिलावट
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16690609-thumbnail-3x2-image-newdfasdfasdf.jpg)
कुशीनगर जिले में अंग्रेजी शराब के ठेके पर मिलावट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो विशुनपुरा थाना क्षेत्र के गोड़रिया चौराहे के अंग्रेजी शराब की दुकान का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो के संबंध में जिला आबकारी अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है, उसकी जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट मिलने पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. ऐसा ही एक और वीडियो कुशीनगर जिले से वायरल हो रहा है, जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय के कमरे में भारी मात्रा में शराब की बोतलें रखी गईं हैं. यह वीडियो तमकुहीराज क्षेत्र का बताया जा रहा है. बुधवार को संविलियन विद्यालय के बच्चे मध्याहन की छुट्टी होने पर खेल रहे थे. तभी कुछ बच्चों ने विद्यालय के एक बंद कमरे में झांका, तो वहां बड़ी मात्रा में शराब की पेटियां दिखाई दीं. फिलहाल तमकुहीराज थाना प्रभारी अश्वनी कुमार राय और आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची है, घटना की जांच की जा रही है. हालांकि, ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST