बाइक विवाद को लेकर दो पक्षों में चले लात-घूंसे, दो भाई घायल - बागपत का वायरल वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
सोशल मीडिया पर बागपत का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग मारपीट करते नजर आ रहे है. बताया जा रहा है कि सोमवार को एक युवक की अन्य युवकों के साथ बाइक पर साइड लगने की वजह से विवाद हो गया था. इसी मामले को लेकर बुधवार देर शाम को दोनों के बीच मारपीट हो गयी. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर लात-घूंसे और बेल्ट चले. इस हमले में लैब टेक्नीशियन समेत दो भाई घायल हो गए. वहीं, पुलिस के पहुंचते ही हमलावर मौके से भाग गए. शहर कोतवाली क्षेत्र के कोर्ट रोड के रहने वाले वसीम ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि दो दिन पहले पुराने कस्बे के कुछ युवकों के साथ बाइक की साइड लगने पर विवाद हो गया था. जिसमें दोनों पक्षों के गणमान्य लोगों ने उनका समझौता करा दिया था. आरोप है कि बुधवार शाम को वह पक्का घाट पर घूमने गया था, जहां दूसरे पक्ष के 10-15 युवक उसे पकड़कर पीटना शुरू कर दिया. वहीं बीच-बचाव के लिए आए उसके भाई कामिल को भी पीटकर घायल कर दिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST