Watch: पलटने के बाद आग का गोला बना ट्रक, लाखों का टमाटर हुआ बर्बाद - truckload of tomatoes
🎬 Watch Now: Feature Video
ललितपुर: थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के विरधा पुलिस चौकी अंतर्गत सोमवार को टमाटर से भरा ट्रक जल गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने जैसे-तैसे बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन, तब तक ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो चुका था. दरअसल, तमिलनाडु से एक ट्रक टमाटर लोड कर जालंधर जा रहा था. इस दौरान ललितपुर के विरधा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) से दो पहिया वाहन चालक को बचाने की कोशिश में ट्रक असंतुलित होकर पलट गया. ट्रक के पलटते ही भारी मात्रा में टमाटर नीचे गिर गए और ट्रक में आग लग गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने टमाटर को पूरी सुरक्षा दी. लोगों का कहना है कि गाड़ी काफी तेज रफ्तार में थी. जिस से अनियंत्रित होकर गाड़ी पलट गई और कई क्विंटल टमाटर खराब हो गए. हालांकि ड्राइवर और कोई अन्य हताहत नहीं हुआ है.