thumbnail

Global Investors Summit 2023 : केंद्रीय परिवहन मंत्री के सुझावों पर मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा, सभी सुझाव करेंगे लागू

By

Published : Feb 13, 2023, 1:25 PM IST

Updated : Feb 14, 2023, 11:34 AM IST

लखनऊ : केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में उत्तर प्रदेश सरकार को तमाम ऐसे सुझाव दिए हैं जिन्हें अगर यूपी में लागू किया जाए तो सरकार को बड़े फायदे हो सकते हैं. केंद्रीय परिवहन मंत्री के इन सुझावों पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सहमति जता रहे हैं. प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने "ईटीवी भारत" से एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने कहा कि केंद्रीय परिवहन मंत्री ने जो भी सुझाव दिए हैं उन्हें लागू करने का पूरा प्रयास किया जाएगा, इससे उत्तर प्रदेश के विकास को काफी गति मिलेगी. देखें उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने केंद्रीय परिवहन मंत्री के सुझावों पर "ईटीवी भारत" से विशेष बातचीत में क्या कहा.

सवाल: उत्तर प्रदेश में ई व्हीकल को बढ़ाने के साथ ही कई सुझाव केंद्रीय परिवहन मंत्री ने दिए हैं, क्या-क्या करेंगे?

जवाब : उन्होंने कहा कि किसान अन्नदाता है वह ऊर्जा दाता बने और उनकी आय का हम आपको तरीका बता देंगे. उनकी आय कई गुना ज्यादा बढ़ जाएगी. हाइड्रोजन उत्तर प्रदेश में ज्यादा है, क्योंकि पानी की व्यवस्था ज्यादा है. हाइड्रोजन पैदा कर सकते हैं. पानी से किसान हर खेत में ऊर्जा पैदा कर सकता है. उन्होंने बहुत सारे सुझाव दिए हैं. उन्होंने कहा जो अभी इलेक्ट्रिक में दुनिया से आयात कर रहे हैं, हम निर्यातक बने 15 लाख करोड़ का अभी तक आयात करते हैं हमें निर्यातक बनना है.

सवाल : परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उड़ने वाली बस की बात कही, उसी तरह की व्यवस्था उत्तर प्रदेश में भी हो सकती है, क्या कहेंगे?

जवाब : परिवहन मंत्री का विजन एक कदम आगे चलता है. उन्होंने बहुत आगे की बात कही. मैं इलेक्ट्रिक की बात कर रहा हूं. हाइड्रोजन तक की बात ले आए. आने वाले दिनों में यह सब चीजें होने वाली हैं. इसके लिए उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश पहले से इन सब के लिए तैयार रहे.

सवाल : ड्रोन टेक्नोलॉजी की भी परिवहन मंत्री ने बात की है, उस पर क्या विचार है?

जवाब : ड्रोन के लिए परिवहन मंत्री ने कहा है कि 'अभी जो पहाड़ों से नीचे सामान ला रहे हैं, नीचे से ऊपर ले जा रहे हैं, वहां ड्रोन काम कर रहा है. आने वाले दिनों में ड्रोन का और ज्यादा इस्तेमाल होने वाला है. इसके निर्माण में भी हमें आगे आना होगा. परिवहन मंत्री ने जो सुझाव दिए हैं उन सबको पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. उत्तर प्रदेश बेहतर प्रदेश बने इसकी पूरी तैयारी है. परिवहन विभाग में अपनी अहम भूमिका निभाएगा.

यह भी पढ़ें : SR Global College Death Mystery : प्रिया की मौत के दिन हुआ था एक झगड़ा

Last Updated : Feb 14, 2023, 11:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.