चित्रकूट में बनेगा टाइगर रिजर्व, मध्य प्रदेश से पहुचेंगे शेर और बाघ
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बुंदेलखंड को एक्सप्रेस-वे की बड़ी सौगात देने के बाद अब चित्रकूट जनपद के रानीपुर वन जीव विहार को टाइगर रिजर्व के रूप में विकसित करने की बड़ी सौगात देने जा रही है. इससे क्षेत्र में खुशी का माहौल है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गठित उत्तर प्रदेश राज्य वन्यजीव बोर्ड ने शुक्रवार को चित्रकूट के रानीपुर वैन जीव विहार को प्रदेश का चौथा टाइगर रिजर्व बनाने के प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. चित्रकूट का टाइगर रिजर्व का रेस्क्यू सेंटर बहिलपुरवा गांव में बनाया जाएगा. टाइगर रिजर्व सेंटर पूरे 630 किलोमीटर में फैला होगा. केन बेतवा लिंक परियोजना के फलस्वरूप पन्ना टाइगर रिजर्व में जलभराव के कारण यहां के शेर और बाघ चित्रकूट की ओर आएंगे. इसलिए सरकार ने यहां टाइगर रिजर्व बनाने का फैसला लिया है. सरकार ने इस प्रोजेक्ट को तैयार करने के लिए दो वर्ष का समय दिया है. चित्रकूट के लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस फैसले को सराहनीय बताया है. इससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही पर्यटकों के आने से क्षेत्र का विकास भी होगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST