लग्जरी कार सवार चोरों ने चुराई नमक की बोरियां, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद - अमेठी में वायरल वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
अमेठीः रामगंज थाना क्षेत्र के कस्बे में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां शनिवार की रात लक्जरी कार से पहुंचे चोरों ने दुकान के सामने रखी नमक की बोरियां कार में लेकर फरार हो गए. नमक चोरी की इस तरह हुई घटना से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है. नमक चोरी की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पीड़ित ने चोरी की घटना की शिकायत पुलिस चौकी रामगंज पर की है. पीड़ित दुकान मालिक बृजेश कुमार कसौधन ने बताया कि वह दुकान बंद करके रात में सो रहे थे. सुबह जब उन्होंने अपनी दुकान खोली तो देखा कि उनके घर के सामने रखी नमक की बोरियां गायब हैं, जिसकी कीमत 7500 रुपये है. दुकानदार ने अपने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू किया तो अज्ञात चोर लग्जरी कार में नमक की बोरियां भरते हुए दिखाई दिए. पूरे मामले में सीओ अमेठी लल्लन सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है. अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. फिर भी मामले की जांच कराई जा रही है.