क्यों डीएम के पैरों में गिरकर फूट-फूटकर रोई महिला, देखें वीडियो - सीतापुर की ताजा खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15768422-thumbnail-3x2-img.jpg)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश हैं कि पीड़ित को न्याय दिलाने में अधिकारी किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें. लेकिन इससे उलट सीतापुर जिले में पीड़ितों को अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर लगा लगाकर चप्पलें घिसने के बाद भी न्याय मिल पाना संभव नहीं दिख रहा है. ऐसा ही एक मामला गुरुवार को उस समय देखने को मिला, जब न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रही एक महिला जिलाधिकारी अनुज सिंह के निरीक्षण के दौरान उनके पैरों में गिर गई. पीड़ित सुनीता गौतम को इस तरह देख अन्य अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. हालांकि डीएम ने तत्काल महिला को उठाया. महिला ने बताया कि वो सीतापुर में कमलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सरौरा कला की रहने वाली है. उसे ग्राम प्रधान प्रताड़ित कर रहा है और उसकी जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश भी की गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST