सुलतानपुर: भतीजे ने चाचा को मुर्दा दिखाकर हड़पी संपत्ति, ग्राम प्रधान सहित तीन पर मुकदमा - nephew showed uncle dead for property
🎬 Watch Now: Feature Video
सुलतानपुर के हलियापुर स्थित गौहनिया निवासी रामप्रसाद यादव (74) यूं तो जिंदा हैं. पत्नी का 5 माह पहले निधन हो गया है. एक बेटी है जो पति के साथ उनकी सेवा कर रही है. लेकिन, राजस्वकर्मियों ने करीब 17 माह पहले उसे मृत दिखा दिया. ग्राम प्रधान ने उसके जीवित होने का प्रमाण पत्र दिया तो बल्दीराय सर्किल के क्षेत्राधिकारी ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करा दिया. इस साजिश के पीछे राम प्रसाद का खुद का भतीजा ही मुख्य दोषी है. 22 जुलाई को शिवप्रसाद, उमेश चंद्र तिवारी और ग्राम प्रधान हलियापुर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST