मेरे छोटे भाई में अपार क्षमता, मगर राजनैतिक भविष्य का फैसला संगठन करेगा : पंकज सिंह
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और नोएडा से विधायक पंकज सिंह ने निकाय चुनाव में पार्टी की अपार सफलता के बाद कहा कि 'उनके छोटे भाई नीरज सिंह में अपार क्षमताएं हैं, मगर उनके राजनैतिक भविष्य का निर्णय भाजपा का संगठन ही करेगा. पंकज सिंह ने अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे कंफ्यूज हैं. जब कभी मतदान कम होता है तो वह कहते हैं कि हमारे लोगों को वोट नहीं देने दिया गया. जब वोट अधिक होता है तो कहते हैं कि बूथ कैप्चरिंग हो गई. इसलिए वह किसी भी तरह से इस हार को पचाने की स्थिति में नहीं हैं.'
ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में पंकज सिंह ने कहा कि 'निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी की यह जीत ऐतिहासिक है. हमने पूरे प्रदेश में अपना झंडा बुलंद किया है. संगठन और कार्यकर्ताओं ने मिलकर पार्टी को यह जीत दिलाई है, जिसमें एक-एक व्यक्ति का पूरा योगदान है. समाजवादी पार्टी कहती है कि बहुजन समाज पार्टी ने आपके लिए बैटिंग की इस सवाल के जवाब में पंकज सिंह ने कहा कि सभी पार्टियां अपना-अपना चुनाव लड़ती हैं. भारतीय जनता पार्टी अपना काम करती है और अपनी जीत के लिए लड़ती है. हमने अपनी जीत हासिल की है हमको और किसी से कोई लेना देना नहीं है.'
पंकज सिंह ने कहा कि 'निश्चित तौर पर इस बार भी लोकसभा में हम शानदार प्रदर्शन करेंगे. अपने छोटे भाई नीरज सिंह के भविष्य को लेकर पंकज सिंह ने कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में नीरज सिंह शानदार काम कर रहे हैं. लोग उनको बहुत पसंद करते हैं और उनमें अपार क्षमताएं हैं, लेकिन नीरज सिंह का राजनीतिक भविष्य संगठन ही तय करेगा. उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर परिवार कुछ भी नहीं कर सकता.'
यह भी पढ़ें : यूपी निर्वाचन आयोग ने कहा- सभी चुनावों के लिए एक वोटर लिस्ट बनेगी