अखंड ज्योति लेकर अयोध्या से रवाना हुई श्री राम दिग्विजय रथ यात्रा, 27 राज्यों का करेगी सफर - श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र
🎬 Watch Now: Feature Video
अयोध्या में संत धर्माचार्यों के सानिध्य में मंगलवार को श्री राम जन्मभूमि से दीप प्रज्वलित कर श्रीराम दिग्विजय रथ यात्रा (Shri Ram Digvijay rath Yatra) का उद्घाटन किया गया. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज ने यात्रा के नेतृत्वकर्ता शक्ति शांतानंद जी महाराज को दीप समर्पित कर मंगल कामनाएं कीं. इससे पूर्व श्री राम जन्मभूमि गर्भ गृह से ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने रामलला के चरणों में जल रहे अखंड दीप से वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच श्री मणि रामदास छावनी भेजा, जिसे संतो ने रथ यात्रा में स्थापित रामदरबार के संमुख रखा. यह यात्रा देश के 27 राज्यों का सफर तय करेगी. 60 दिवस में 15000 किलोमीटर दूरी को तय कर 3 दिसंबर को श्रीराम दिग्विजय यात्रा गीता जयंती के दिन पुन: अयोध्या पहुंचेगी. 2 दिसंबर को अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा करने के उपरांत 3 दिसंबर को यह यात्रा साधु-संतों के सानिध्य में समाप्त हो जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST