स्कूल के शौचालय में निकला सात फीट का मगरमच्छ, देखिए Video - फिरोजाबाद की खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
फिरोजाबादः जनपद में रविवार को एक आवासीय स्कूल के शौचालय में सात फीट का मगरमच्छ दिखने पर हड़कंप मच गया. मौके पर वन विभाग और वाइल्ड लाइफ की टीम ने पहुंचकर 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस मगरमच्छ को पकड़ा. मगरमच्छ को पकड़ने के बाद उसे गोपालपुर नहर में छोड़ दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. वन क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र कुमार सारस्वत ने बताया कि रविवार को जसराना रेंज और थाना एका क्षेत्र के गांव नगला पसी के लोगों ने मगरमच्छ की सूचना दी थी. पुलिस के साथ-साथ वन विभाग और वाइल्ड लाइफ की टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पिजड़े में कैद किया. इसके बाद उसे नहर में छोड़ दिया गया.