तमिल संगमम की अनोखी पाठशाला, बच्चे ले रहे काशी और कांची का ज्ञान - knowledge of Kashi and Kanchi
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी: काशी-तमिल संगमम में अनोखी पाठशाला देखने को मिल रही है. जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. बड़ी बात यह है कि इस पाठशाला में गणित, विज्ञान, संस्कृत नहीं बल्कि 2 प्रांतों की कला व वहां के आध्यात्म, महापुरुषों के बारे में पूर्वांचल के विद्यार्थियों को बताया जा रहा है. इसमें कैसे काशी और तमिल की संस्कृति समान(Culture of Kashi and Tamil are similar) रही है. इसकी चर्चा की जा रही है. इसके साथ ही यहां पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. जिसमें दोनों स्थानों की कलाओं, प्राचीन कलाओं और हस्तशिल्प कलाओं का प्रदर्शन किया जा रहा है.आयोजक ने बताया कि साड़ियों के व्यापार में कांचीपुरम की साड़ियां और बनारस की साड़ियां हैं. इन के बीच काफी समानताएं देखी गई हैं. यहां पर बहुत बड़ा शिवजी का मंदिर श्री काशी विश्वनाथ है, शैव धर्म के प्रचारक हैं. ऐसे ही शैव धर्म तमिल में भी बहुत प्रचलित है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST