चील को बचाने के चक्कर में 40 फीट की ऊंचाई पर फंसे दमकल कर्मी, देखें VIDEO - मेरठ में पेड़ पर फंसी चील
🎬 Watch Now: Feature Video
मेरठ सिविल लाइन थाना (Civil Line Police Station Meerut) क्षेत्र के आईजी ऑफिस के पास सोमवार को पेड़ पर एक चील फंसी थी. सूचना पर चील को बचाने के लिए दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू करने का ऑपरेशन किया. इस रेस्क्यू के दौरान दमकल विभाग (Meerut Fire Department) की हाईटेक हाइड्रोलिक प्लेटफार्म (Hitech Hydraulic Platform) की गाड़ी में तकनीकी खराबी हो गई. जिसके बाद चील को बचाने के चक्कर में 2 से 3 दमकल कर्मी खुद 40 फीट की ऊंचाई पर फंस गए. दमकल कर्मियों के 40 फीट की ऊंचाई पर फंसे होने की सूचना के बाद विभाग की टीम चील से पहले अपने कर्मचारियों को नीचे उतारने के प्रयास में जुट गया. हालांकि लगभग ढाई घंटे की मशक्कत के बाद फंसे दमकल कर्मियों को सकुशल नीचे उतारा गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST