यूपी विधानसभा उपचुनाव में निर्वाचित दोनों विधायकों को दिलाई गई शपथ, देखें वीडियो - विधानसभा सदस्यता की शपथ
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में रामपुर के विधानसभा क्षेत्र-34 स्वार से उपचुनाव में नवनिर्वाचित विधायक शफीक अहमद अंसारी व मिर्जापुर के छानबे विधानसभा क्षेत्र-395 से रिंकी सिंह (कोल) को विधानसभा सदस्यता की शपथ दिलाई.
शपथ ग्रहण के इस कार्यक्रम में विधान सभा अध्यक्ष ने उन्हें संविधान एवं विधानसभा कार्य संचालन नियमावली की प्रति भेंट की. विधानसभा अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित विधायक को बधाई देते हुए कहा कि वह विधानसभा में एक जागरूक एवं सफल विधायक के रूप में कामयाब हों और जीवन में यशस्वी हों तथा सदन में होने वाली चर्चा में हिस्सा लेकर अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं के निराकरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, प्रदेश सरकार में मंत्री आषीश सिहं पटेल व रामपुर से विधायक आकाश सक्सेना, अपना दल (एस) के रामनिवास वर्मा तथा विधान सभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे व अन्य कई प्रमुख व्यक्ति भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए PFI ने की थी खास प्लानिंग, रिमांड में हुआ खुलासा