वाराणसी में अराजक तत्वों का हंगामा, पत्थर-डंडे से किया बार पर हमला, CCTV फुटेज आया सामने - वाराणसी का सिगरा थाना क्षेत्र
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र स्थित एलचीको बार में बीती रात किसी विवाद को लेकर शरारती तत्वों ने हंगामा कर दिया और पत्थर मारकर बार के शीशे तोड़ दिए. जिसके बाद आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी में लाठी-डंडे से लैस अराजक तत्व हंगामा करते दिखाई दे रहे हैं. हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सिगरा इंस्पेक्टर ने मामले की जांच शुरू की. इस दरमियान गोली चलने की उड़ी अफवाह का पुलिस ने खंडन किया है. वहीं, मामले में 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की बात बताई. हालांकि ईटीवी भारत इस सीसीटीवी फुटेज की पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST