आगरा: कारगिल शहीद के घर में बदमाशों का आतंक, नाती की गर्दन पर चाकू रखकर की लूटपाट - miscreants Robbery house of martyr
🎬 Watch Now: Feature Video
आगरा के थाना ताजगंज स्थित ताजनगरी योजना के HIG में बीते सोमवार यानी 26 जुलाई को 2 बदमाशों ने एक कारगिल शहीद के घर को निशाना बनाया था. पीड़ित विजय के अनुसार दोनों नकाबपोश बदमाश शाम 7 बजे करीब घर में दाखिल हुए. घर में घुसते ही बदमाशों ने पीड़ित के 2 वर्षीय भतीजे की गर्दन पर चाकू रख दिया. इसे देखकर पीड़ित की भाभी शकुंतला के पैरों तले जमीन खिसक गई. एक बदमाश ने छेनी-हथौड़े की मदद से घर की अलमारी को तोड़कर 5 लाख कैश और सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए. इसमें 45 तोला सोना और 2.50 किलो चांदी शामिल है. दोनों शातिर बदमाश कॉलोनी में लगे सीसीटीवी में भी कैद हुए हैं. पुलिस CCTV के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST