मेरठ-गाजियाबाद सीट से MLC चुनाव हारने के बाद रालोद प्रत्याशी ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप - Meerut-Ghaziabad mlc seat
🎬 Watch Now: Feature Video
मेरठ-गाजियाबाद सीट से एमएलसी चुनाव हारने के बाद राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी सुनील रोहटा ने बीजेपी उम्मीदवार धर्मेंद्र गौतम पर गम्भीर आरोप लगाए हैं. सुनील रोहटा ने कहा कि लोकतंत्र बचाने का काम उन्होंने किया, जबकि बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या की है. उन्होंने कहा कि बेशक वे हार गए, लेकिन जिन मतदाताओं ने उन्हें वोट किया वे उनके आभारी हैं. रालोद उम्मीदवार ने दावा किया कि विपक्षी प्रत्याशी ने पैसे देकर वोट हांसिल किए है. रालोद नेता ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने ये चुनाव लड़ा है. उन्होंने कहा कि वो पहले भी कह चुके थे कि वोटरों को जाकर डराया धमकाया गया था. रालोद कैंडिडेट ने कहा कि जब तक धनबल और सत्ता का बल रहेगा,परिणाम नहीं बदल पाएंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST