यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2023: हाईस्कूल में मेरठ परिक्षेत्र बना यूपी में टॉपर, 12वीं में दूसरे स्थान पर रहा
🎬 Watch Now: Feature Video
मेरठ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के यूपी बोर्ड 2023 के इंटरमीडिएट और हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में टॉपर प्रदेश के कई जनपदों से हैं. जबकि यूपी बोर्ड मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय ने यूपी में हाईस्कूल में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के मामले में टॉप किया है. जबकि 12वीं में प्रदेश भर में मेरठ परिक्षेत्र दूसरे नंबर पर है. बता दें कि, उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा परिषद के कुल 5 क्षेत्रीय कार्यालय हैं. जिनमें से मेरठ में 4 मंडल के 17 जिले शामिल हैं. ईटीवी भारत से यूपी बोर्ड के मेरठ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव कमलेश कुमार से खास बातचीत की देखें यह पूरी खबर.