Watch Video: अयोध्या में झूला झूल रहे रामलला का ये बाल स्वरूप मोह लेगा आपका मन - ram janmabhoomi temple inauguration
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-08-2023/640-480-19388858-thumbnail-16x9-hiraeth.jpg)
![ETV Bharat Uttar Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/uttarpradesh-1716535279.jpeg)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 30, 2023, 9:45 AM IST
सावन की इस हरियाली में अयोध्या में सजा रामलला का दरबार बेहद मनमोहक और खूबसूरत लग रहा है. यहां लगभग 5000 मंदिरों में सावन झूला मेला उत्सव बिखरा है. लेकिन, इन मंदिरों के बीच सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र राम जन्मभूमि मंदिर है. घंटों-घंटो कतार में खड़े होकर श्रद्धालु रामलला की एक झलक पाने के लिए आतुर हैं. आस्था और भक्ति में सराबोर श्रद्धालु रामलला को इस समय सिर्फ 4 महीने का मानते हैं. वजह है कि पिछली रामनवमी को ही रामलला का प्राकट्य हुआ था. ऐसे में चार माह के नवजात शिशु का स्वरूप और उसके आचार व्यवहार के अनुसार ही राम जन्मभूमि परिसर में रामलला की सेवा की जा रही है. बाल स्वरूप रामलला झूले पर विराजमान है. मंगलवार की शाम भोग प्रसाद के बाद ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं रामलला की दिव्य झांकी का दर्शन कराया. इसका एक बेहद खूबसूरत वीडियो सामने आया है. अयोध्या में सावन झूला का यह उत्सव 30 अगस्त तक चलेगा.