प्रयागराज: ऑपरेशन पाताल से हथियार तस्करों में मची भगदड़ - एसएसपी अजय कुमार
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15502681-thumbnail-3x2-image.jpg)
प्रयागराज पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए इन दिनों ऑपरेशन पाताल चला रही है. सरकार के निर्देश पर शुरू किए गए इस ऑपरेशन से अवैध असलहों तस्करों में हड़कंप मच गया है. एक महीने से चल रहे ऑपरेशन पाताल का ही नतीजा है कि जिले की पुलिस ने बीते कुछ दिनों में 80 से ज्यादा अवैध तमंचे, पिस्टल के साथ सैंकड़ों की संख्या में कारतूस बरामद किए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने अवैध हथियारों का कारोबार करने वालों को सलाखों के पीछे भेजा है. इस मामले में एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में तलाशी अभियान चला रही है. इसी के तहत पकड़े गए अपराधियों से पुलिस को बड़ी संख्या में कारतूस भी बरामद हुए हैं. पुलिस के इस अभियान के दौरान कुछ बदमाशों से देशी बम बरामद हुए हैं. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST