सीएम योगी का यह कैसा वंदन, गुहार लेकर पहुंचीं महिलाओं को पुलिस ने पंडाल से खदेड़ा - नारी शक्ति वंदन महिला सम्मेलन
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 19, 2023, 8:52 PM IST
हाथरस: नारी शक्ति वंदन महिला सम्मेलन में एक ओर मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिला सशक्तिकरण की बात कह रहे थे. लेकिन, इसी दौरान अपनी गुहार लेकर पहुंचीं कुछ महिलाओं को वहां मौजूद पार्टी की महिलाओं और सुरक्षाकर्मियों ने जबरन वहां से खदेड़ दिया. यह महिलाएं मुख्यमंत्री से अपनी कोई पीड़ा बताना चाह रही थीं. वे न्याय दिलाने की मांग कर रहीं थीं. सीएम योगी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं की बात कर रहे थे, तभी अपना दर्द मुख्यमंत्री के सामने रखने कुछ महिलाएं महिला दीर्घा में पहुंचीं और अपनी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की कोशिश करती रही. लेकिन, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक लिया और जबरन जबरन खींचकर पंडाल से बाहर किया गया. सिकंदराराऊ से आई एक लड़की ने बताया कि उसकी बहन को मार दिया गया. लेकिन, पुलिस ने उसके साथ न्याय नहीं किया. उसे न्याय चाहिए. लड़की और उसके साथ आई उसकी मां मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगा रही थी. वहीं, एक लड़की का कहना है कि उसके जीजा को परिवार के लोगों ने मार दिया, उसे भी अपनी बहन के साथ न्याय चाहिए.