रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए कवयित्री प्रीति चौधरी ने गया मनमोहक गीत - रामलला प्राण प्रतिष्ठा
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 16, 2024, 3:57 PM IST
अमरोहा: अयोध्या में राम मंदिर 2024 अंतिम चरण में है. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसी को लेकर को लेकर कई भजन गायक और कवियों ने गीत गाए हैं. अमरोहा की रहने वाली कवयित्री प्रीति चौधरी ने भी 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक गीत लिखा है. बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन है. इसी दिन प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसको लेकर पूरे देश में खुशी का माहौल है. पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा कर रहा है. प्रीति चौधरी अपने गीत और गजल के माध्यम से जिले में ही नहीं, बल्कि अन्य जिलों में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं. प्रीति चौधरी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. प्रीति चौधरी एक सरकारी शिक्षिका हैं.