अमरोहा में घर के बाहर खेल रहे मासूम को पिकअप ने कुचला, वीडियो देखकर सहम जाएंगे आप - Innocent death in Amroha
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18683161-thumbnail-16x9-shyam--1.jpg)
अमरोहाः जिले के सैदनगली थाना क्षेत्र के कस्बा उझारी में घर के बाहर खेल रहे मासूम को पिकअप ने कुचल दिया. बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. जानकारी के अनुसार सोमवार को कस्बा उझारी के मोहल्ला रेहमानी चौक निवासी शमीम (6) अपने घर के बाहर खेल रहा था. उधर से तेज रफ्तार आ रही पिकअप ने मासूम के टक्कर मार दी. इस दौरान मासूम पिकअप के पहिए के नीचे आ गया और पिकअप उसके ऊपर से निकल गई. हादसे में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायल मासूम को अस्पताल लेकर गए. अस्पताल में मासूम की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेरठ के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. मेरठ हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में मासूम ने दम तोड़ दिया. मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस के मुताबिक, पिकअप वाला गाड़ी छोड़कर भाग गया. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.