Watch: सिंगर अमृता नायक के गानों पर लोगों ने जमकर किया डांडिया...देखें वीडियो - Dandiya Night in Aligarh
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 21, 2023, 5:01 PM IST
अलीगढ़: प्लेबैक सिंगर अमृता नायक ने बन्ना देवी स्थित एनसीसी मैदान पर शुक्रवार को नवरात्र के अवसर पर आयोजित डांडिया नाइट में अपनी आवाज का जादू बिखेरा. उनके गानों पर लोगों ने झूमते हुए डांडिया किया. यहां लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया और जमकर डांस किया. अमृता के गानों पर लोगों ने देर रात तक डांडिया किया. गौरतलब है कि सिंगर अमृता नायक कई रियलिटी शो की प्रतिभागी रह चुकी है. इसके साथ ही यूट्यूब पर उनके गानें खूब पसंद किए जाते हैं. अमृता नायक का चर्चित सॉन्ग जुबिन नौटियाल के साथ हमनवा मेरे काफी प्रसिद्ध हुआ था. उड़ीसा की रहने वाली अमृता नायक हिंदी गानों को बहुत अच्छा गाती है. बता दें, अमृता नायक सारेगामापा 2016 की टॉप 14 में सिलेक्ट हुई थीं.