स्वार विधानसभा उपचुनाव : पीस पार्टी की प्रत्याशी डॉ नाज़िया सिद्दीकी ने कहा, चेंज करना पड़ेगा सिस्टम, नहीं है कोई सुविधा - डॉ नाज़िया सिद्दीकी
🎬 Watch Now: Feature Video
रामपुर : स्वार विधानसभा में उपचुनाव होने वाला है. 20 अप्रैल नामांकन की अंतिम तारीख है. बहरहाल, रामपुर उपचुनाव पर पूरे यूपी की नजरें हैं. यह सीट अब्दुल्ला आजम खान को कोर्ट से सजा होने के बाद रिक्त घोषित हुई थी. अब इस सीट पर उपचुनाव होने वाला है. इस सीट पर पीस पार्टी की प्रत्याशी डॉ नाज़िया सिद्दीकी ने अपना नामांकन किया है. देर रात अपना दल एस से प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी के नाम की भी घोषणा हो चुकी है. वह आज अपना नामांकन दाखिल करेंगी.
बता दें स्वार विधानसभा में समस्याओं को लेकर नाज़िया सिद्दीकी जनता के पास जा रही हैं. नाज़िया सिद्दीकी पेशे से एक डॉक्टर हैं. उनके पति साजिद अली व नाजिया सिद्दीकी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि 'स्वार विधानसभा विकास से अछूता रहा है. यहां पर सबसे बड़ी समस्या स्वास्थ्य की है, सबसे पहले स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया जाएगा. उसके अलावा पेयजल व्यवस्था और सड़कों का भी बुरा हाल है. उस पर भी काम किया जाएगा. शिक्षा की स्थिति भी कोई खास बेहतर नहीं है. उसको भी बेहतर बनाया जाएगा.' बहरहाल नाज़िया सिद्दीकी का यह पहला चुनाव है, वह जनता के बीच जा रही हैंं और वोट की अपील कर रही हैं. स्वार विधानसभा की जनता का एक नारा था कि इस बार जो भी विधायक हो क्षेत्रीय हो. नाज़िया सिद्दीकी स्वार की ही निवासी हैं और स्वार में ही अपना एक हॉस्पिटल चलाती है.
यह भी पढ़ें : कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए 50 दिन चलेगा रेमेडियल शिक्षा कार्यक्रम