प्रयागराज शहर में शुरू हुई ओपेन हार्ट सर्जरी, दिल की बीमारी वाले मरीजों को बड़ी राहत - Open Heart Surgery at United Hospital
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रयागराज और आसपास के जिलों में रहने वाले दिल की बीमारी वाले मरीजों को अब ओपेन हार्ट सर्जरी के लिए शहर से दूर नहीं जाना पड़ेगा. रावतपुर इलाके में बने यूनाइटेड यूनिवर्सिटी के यूनाइटेड हॉस्पिटल में अब ओपन हार्ट की सर्जरी शुरू हो गयी है. स्पताल में दो मरीजों की ओपेन हार्ट सर्जरी की जा चुकी है. दोनों ही मरीजों की सर्जरी कामयाब रही और मरीजों को स्वस्थ हालत में डिस्चार्ज भी किया जा चुका है. बड़ी सर्जरी के लिए अब मरीजों को लखनऊ, दिल्ली जैसे बड़े शहरों के चक्कर नहीं काटने होगे. किसी बड़े शहर में जाकर ओपन हार्ट सर्जरी करवाने के लिए मरीजों को इलाज के साथ ही आने जाने और रहने का अतिरिक्त्त खर्च भी उठाना पड़ेगा. इससे अब लोगों को निजात मिलेगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST