PM Modi Varanasi Visit : महिलाओं में दिखा उत्साह, बोलीं- पीएम मोदी ने पूरी की मन की हर मुराद - वाराणसी महिला सम्मेलन
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 23, 2023, 9:41 PM IST
वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे. उन्होंने इंटरनेशलन क्रिकेट स्टेडियम की सौगात देने के बाद संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित महिला सम्मेलन में भाग लिया. उन्होंने इस सम्मेलन में महिला आरक्षण बिल को लेकर महिलाओं को संबोधित किया. महिला सम्मेलन को लेकर क्या कहती हैं महिलाएं और पीएम मोदी के साथ कैसा रहा संवाद इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने सम्मेलन में शामिल महिलाओं से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि यह सम्मेलन नारी शक्ति का प्रतीक रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हमें आत्मनिर्भर बनाया है. पीएम मोदी ने हमारे मन की हर मुराद पूरी कर दी है. आज हमने यह सम्मेलन आयोजित किया है. यह हमारी आत्मनिर्भरता को बताता है और पीएम मोदी ने भी इसकी तारीफ की है. उन्होंने कहा कि अब फिर से हमारी यही मुराद है कि पीएम मोदी पुनः देश के प्रधानमंत्री और बनारस के सांसद बने.