ओए राजू प्यार न करियो... यूं छलका क्रिकेटर मोहम्मद शमी का दर्द, देखिए Video - ओए राजू प्यार न करियो रील
🎬 Watch Now: Feature Video
अमरोहा: अपनी तेज गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी (mohammed shami new reel ) इन दिनों सुर्खियों में हैं. शमी ने अपने इंस्टाग्राम (mohammed shami instagram) से एक रील बनाकर शेयर की है. उन्होंने ये रील ओए राजू प्यार न करियो... (Oye Raju Pyar Na Kariyo song) गाने पर बनाई है. इस रील में शमी ने लिप्सिंग के साथ-साथ कमाल का एक्सप्रेशन दिया है. शमी की यह रील उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है. पत्नी से विवाद के बीच मोहम्मद शमी की यह रील चर्चा का विषय बन गई है. बता दें कि मोहम्मद शमी अमरोहा के सहसपुर अल्लीनगर गांव के रहने है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST