हज यात्रा से पहले मंत्री दानिश आजाद ने दिया ब्योरा, कहा-सभी तैयारियां पूरी - Haj pilgrimage preparations complete
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊः मुसलमानों का मुकद्दस सफर हज में अब बेहद कम वक्त बचा है. पूरे देश में सबसे यात्री ज़्यादा उत्तर प्रदेश से इस वर्ष हज पर जाने वाले हैं. योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने शुक्रवार को हज यात्रियों के लिए किए गए व्यवस्थाओं और सुविधाओं की जानकारी दी. ईटीवी भारत से बात करते हुए राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा कि प्रदेश से सऊदी अरब के लिए पहली फ्लाइट 21 मई को उड़ान भरेगी. सुबह 8 बजे खुद पहले जत्थे को रवाना करने के लिए हज हाउस जाएंगे. जहां से अमौसी एयरपोर्ट के लिए बसों से यात्रियों को भेजा जाएगा.
25744 हज यात्री इस वर्ष उत्तर प्रदेश से सऊदी अरब अपने पाक और मुकद्दस सफर पर जाएंगे. इसी के साथ यूपी से इस वर्ष 60 हज सेवक यानी खादिम उल हुज्जाज भी जाएंगे जो हज यात्रियों की सेवा के लिए होंगे. राज्य मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने हज यात्रियों को किसी भी तरह कि दिक्कत नहीं हो इसके लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली है. मंत्री दानिश आजाद ने बताया कि अगर किसी भी मदरसे से नकल कराने की शिकायत मिलती है तो ज़िला स्तर पर DMO द्वारा कार्रवाई करने के लिए निर्देशित करेंगेय नकलविहीन परीक्षा कराना ही हमारी सरकार का उद्देश्य और संकल्प है.