मेरठ में आर्मी वेटरन रैली में पूर्व सैनिकों और वीर नारियों का सम्मान - Honoring of exservicemen and brave women in Meerut
🎬 Watch Now: Feature Video
मेरठ कैंट के वेटरन ट्रेनिंग फैकल्टी ग्राउंड में शनिवार को एक विशाल आर्मी वेटरन रैली का आयोजन किया गया. मेरठ के विभिन्न क्षेत्रों से आए पूर्व सैनिकों, वीर नारियों ने इसमें हिस्सा लिया. 550 से भी अधिक पूर्व सैनिकों ने उत्साह और जोश के साथ रैली में प्रतिभागिता दिखाई और सेना से अपने जुड़ाव को नवीकृत किया. रैली के माध्यम से पूर्व सेनानियों और वीर नारियों की सेवा और नागरिक प्रशासन से संबंधित शिकायतों को हल किया गया. समारोह की अध्यक्षता ब्रिगेडियर राजीव कुमार, डिप्टी जनरल ऑफिसर कमांडिंग (डिप्टी जीओसी) पश्चिम यूपी सब एरिया तथा स्टेशन कमांडर, मेरठ ने अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ की.शिकायतों के सरल निवारण के लिए और पूर्व सैनिकों के प्रति भारतीय सेना की प्रतिबद्धता की पुष्टि करने के लिए सेना ने कई काउंटर स्थापित किए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST