Watch Video: पानी की टंकी पर चढ़ी विक्षिप्त महिला और की पत्थरबाजी - Mad woman climbed water tank
🎬 Watch Now: Feature Video
कौशांबीः जनपद के कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका भरवारी में पुलिस चौकी के पास बनी पानी की टंकी पर एक विक्षिप्त महिला चढ़ गई. महिला टंकी पर रखे पत्थरों को उठाकर इधर-उधर फेंकने लगी. विक्षिप्त महिला को पानी की टंकी पर चढ़ा देख आसपास के लोगों के हाथ पैर फूल गए. सूचना पर पहुंची पुलिस और नगर पालिका के कर्मचारियों ने विक्षिप्त महिला को पानी की टंकी से नीचे उतारने का काफी प्रयास किया. लेकिन महिला को पत्थरबाजी करने की वजह से उसे नीचे नहीं उतार पा रहे थे. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने घंटो मशक्कत के बाद विक्षिप्त महिला को पानी की टंकी से नीचे उतार लिया. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया कि विक्षिप्त महिला को पानी की टंकी से सुरक्षित उतार लिया गया है. महिला मिर्जापुर जनपद की रहने वाली है. महिला के परिजनों को सूचना दे दिया गया है. परिजनों के आने के बाद महिला को सौंप दिया जाएगा.