Budget 2023 : मिलाजुला है इस बार का बजट, बजट को लेकर महिलाओं ने कही ये बात - उज्जवला योजना

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Feb 1, 2023, 3:44 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

लखनऊ : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को आम बजट पेश किया. वित्तमंत्री ने महिलाओं के लिए नई बचत योजना का ऐलान किया गया है. बजट को लेकर महिलाओं ने खुलकर अपनी बात रखी. महिलाओं ने कहा कि 'सोने-चांदी के दाम सस्ते होने से काफी अच्छा रहेगा, क्योंकि घर पर जब किसी की शादी होती है तो एक मिडिल क्लास फैमिली के लिए बहुत दिक्कतें बढ़ जाती हैं.'

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान महिलाओं ने कहा कि 'इस बार का जो बजट है वह काफी मिला जुला है. टैक्सेशन में भी काफी बदलाव हुआ है. शिक्षा जगत में भी सरकार ने काफी बजट दिया है, गांव-गांव तक शिक्षा पहुंच सके इसके लिए भी सरकार को थोड़ा सा प्रयास और करना चाहिए. इसके अलावा सरकार बहुत सारी योजनाओं पर पैसे खर्च कर रही है. महिलाओं ने कहा कि 'उज्जवला योजना के तहत एक गरीब वर्ग और मध्यम वर्ग को लाभ हो सकता है, लेकिन 90 फ़ीसदी लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती है. सरकार को इसको लेकर जागरूकता अभियान भी चलाना चाहिए ताकि हर तबके के लोग जागरूक रहें.'

महिलाओं ने बातचीत के दौरान कहा कि 'हम वर्किंग वूमेन हैं, साथ ही गृहस्थी भी संभालते हैं. ऐसे में हमें तमाम पहलुओं के बारे में अच्छे से जानकारी है.' महिलाओं ने कहा कि 'सरकार ने कहा है कि गैस सिलेंडर के दाम कम करेंगे, अगर ऐसा हो जाता है तो काफी अच्छी बात रहेगी, क्योंकि वर्तमान समय में 1200 रुपए का एक गैस सिलेंडर उपलब्ध हो रहा है. ऐसे में एक तबका हमारे बीच में ऐसा है जो साल में 12 सिलेंडर खरीदने के लिए सक्षम नहीं है. जिनके लिए उज्जवला योजना चलाई गई है, लेकिन उसके बारे में लोगों को जानकारी नहीं है. ऐसे में जरूरी है कि सरकार को थोड़ा सा और प्रयास करना चाहिए.' 

महिलाओं ने कहा कि 'हर साल कॉस्मेटिक के समान महंगे कर दिए जाते हैं. सौंदर्य समान में भी सिर्फ कुछ ही वस्तुएं महंगी की जाती हैं. सरकार को महिलाओं के लिए कॉस्मेटिक सामान पर भी छूट देनी चाहिए तो और भी बेहतर बजट होता.'

यह भी पढ़ें : Cheaper and Costlier in Budget 2023 : क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा, एक नजर

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.