Crime News : तमंचा लेकर रील बना रहे युवक का वीडियो वायरल, चौखट तक पहुंची पुलिस
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ : राजधानी लखनऊ में इन दिनों रील बनाने का बुखार युवाओं के सिर चढ़ कर बोल रहा है. राजधानी लखनऊ के एक युवक का तमंचे के साथ प्रदर्शन करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो थाना सआदतगंज थाने का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होते ही पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है. पुलिस का दावा है कि युवक की पहचान कर ली गई है. जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें, सोशल मीडिया पर हर दिन अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं. इंटरनेट पर ऐसे कई वीडियो देखाई देते हैं, जिनको देखकर कई युवा भी ऐसा करने की कोशिश करते हैं. इस तरह का प्रदर्शन करना बेहद खतरनाक होता है और गैर कानूनी भी होता है. रील बनाने के फेर में अक्सर नादान युवा कानून के शिकंजे में फंस जाते हैं. इसके बावजूद सबक लेने को तैयार नहीं हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जो तमंचे के साथ प्रदर्शन का है. वायरल वीडियो थाना सआदतगंज के मोअज्जमनागर का बताया जा रहा है. वीडियो में एक युवक तमंचे का प्रदर्शन कर रहा है. उसके साथी युवक का वीडियो बना रहे हैं. वायरल वीडियो में दिख रहे युवक का नाम फैसल बताया जा रहा है.
इस सबंध में सआदतगंज इन्स्पेक्टर एके मिश्र ने बताया कि तमंचे के साथ युवक का वायरल वीडियो संज्ञान में आया है. जिसमें युवक तमंचे का प्रदर्शन कर रहा है. पड़ताल में सामने आया है कि वीडियो कई महीने पुराना है. वीडियो में दिख रहा युवक मौजूदा समय मे मनाली में है. पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई में लगी हुई है.
यह भी पढ़ें : पेड़ से आम तोड़ रही साली और पत्नी को पति ने मारी गोली, एक की मौत