लखनऊ में थाने के अंदर वकीलों और पुलिस में भिड़ंत, नोकझोंक का वीडियो वायरल - वकीलों और पुलिस में भिड़ंत
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ : राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर थाने के अंदर पुलिस कर्मचारियों और वकीलों के बीच नोकझोंक का मामला सामने आया है. जमीन विवाद को लेकर पैरवी करने पहुंचे वकीलों और थाने में मौजूद पुलिस कर्मचारियों के बीच किसी बात को लेकर तकरार हो गई. नोकझोंक इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच में धक्का-मुक्की होने लगी. घटना के दौरान मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में डाल दिया. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जानकारी मिली है कि किसी जमीन के विवाद को लेकर वकीलों के दोनों पक्षों के लोग राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर थाने पहुंचे थे. इसी दौरान वकीलों का एक पक्ष उग्र हो गया. इस पर पुलिस कर्मचारियों ने हस्तक्षेप किया तो कहा सुनी होने लगी. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच में धक्का-मुक्की होने लगी. हालांकि मौके पर मौजूद अन्य पुलिस कर्मचारियों द्वारा बीच-बचाव के बाद मामला आगे नहीं बढ़ा. इंदिरानगर इंस्पेक्टर छत्रपाल ने बताया कि घटना के संदर्भ में जानकारी मिली है. मामले के बारे में जानकारी जुटाई जा रहे हैं. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामला शांत है और दोनों पक्षों से बात की जा रही है.
यह भी पढ़ें : लेखपाल भर्ती परीक्षा में नकल कराने के आरोपी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार