Watch: सावन पूर्णिमा पर सरयू में स्नान करने पहुंचे लाखों श्रद्धालु पहुंचे, रामलला के दर्शन के लिए लगी कतारें - सावन पूर्णिमा को झूलन उत्सव
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 30, 2023, 8:52 PM IST
अयोध्या: सावन पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार सुबह ब्रह्म मुहूर्त से ही अयोध्या के किनारे बहने वाली सरयू नदी में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ जमा रही. पौराणिक मान्यता के अनुसार सावन की पूर्णिमा तिथि पर पवित्र सरयू नदी का दर्शन करने मात्र से जन्म जन्मांतर के कष्ट और पाप मिट जाते हैं और पुण्य की प्राप्ति होती है. इसी मान्यता के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचते हैं. हालांकि, इस साल पूर्णिमा की तिथि क्षीण है. ऐसे समय पर पूर्णिमा का मुहूर्त लग रहा है जब रात्रि हो रही है. ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु देर रात में ही पवित्र सरयू नदी में स्नान करेंगे. श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि सावन पूर्णिमा तिथि पर ही रक्षाबंधन का पर्व भी है. हालांकि, इस वर्ष ग्रह नक्षत्र की स्थिति की वजह से यह पर्व देर शाम से शुरू होगा. पौराणिक कथाओं के अनुसार आज के दिन मां सरयू में स्नान करने और अयोध्या के मंदिरों में दर्शन पूजन करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है. इसी कारण से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचते हैं. इस वर्ष भी सावन पूर्णिमा तिथि पर स्नान करने के लिए श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हैं. सावन पूर्णिमा को झूलन उत्सव का आखिरी दिन है. सावन पूर्णिमा पर झूलन पर विराजमान युगल सरकार का दर्शन करने से श्रद्धालु को मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसी वजह से आज का दिन अयोध्या के लिए बेहद खास है.