VIDEO: झांसी में मनचले की चप्पल से पिटाई, उतारा गया आशिकी का भूत - video of beating with slippers
🎬 Watch Now: Feature Video
झांसी में मनचले की चप्पल से पिटाई का वीडियो शुक्रवार को सामने आया. नगर की रहने वाली लड़की 12वीं कक्षा में पढ़ती है. पड़ोस में रहने वाला वरुण उसे काफी समय से परेशान कर रहा था. वह अलग-अलग नंबर से उसे कॉल कर वाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजता था और स्कूल जाते समय रोजाना उसका पीछा करता था. शुक्रवार को छात्रा स्कूल जा रही थी. पीछा करते हुए आरोपी स्कूल के अंदर तक पहुंच गया. विरोध करने पर लोगाें ने आरोपी को पकड़ लिया. सूचना पर पहुंची मां ने आरोपी को तमाचा मारा और फिर चप्पल से उसकी पीटाई कर दी. लोगों ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. आरोपी को प्रेम नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टी नहीं करता.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST