Inflation on Holi: गुझिया के मिठास में घुली महंगाई की चीनी, महिलाओं की अनोखी होली - increased rates of gujiyaट
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी: पूरे देश मे होली की तैयारियां जोरों पर चल रही है. बात ऐसे में बनारस में होली की अनोखी तस्वीर नजर आ रही है. जहां एक ओर बाजार सजे हुए है, तो वहीं दूसरी ओर महिलाएं भी घरों में खास तैयारी कर रही है. इन तैयारियों के बीच महंगे हुए गैस सिलेंडर ने त्यौहार पर कितना असर डाला है. इसको जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम महिलाओं की टोली के बीच पहुंची. जहां महिलाएं बकायदा ढोलक की थाप पर होली की तैयारी करते हुए गुझियां बना रही थी. तो वहीं दूसरी ओर गीत गा रही थी. बातचीत में महिलाओं ने बताया कि, बनारस में होली के त्यौहार का अलग जश्न है. हम सभी लोग गुझिया बना रहे हैं, हालांकि महंगाई से परेशान जरूर है. सरकार ने गैस महंगा करके हमें फिर से चूल्हे पर खाना बनाने के लिए मजबूर कर दिया है. अब समझ में नहीं आता कि मोदी जी से पूछें कि क्या वाकई चूल्हे पर खाना बनाएं. वहीं, दूसरी महिला ने कहा कि यह हमारा साल भर का त्योहार है. ऐसे में हम त्योहार कैसे मनाएं, सरकार आखिर वह क्या चाहती है. महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में त्योहार मनाना हमारे लिए मुश्किल हो गया है. हालांकि फिर भी हमारी पूरी कोशिश है कि हमारी होली का रंग फीका ना हो और हम धूमधाम से त्योहार को मनाएं. देखिए वीडियो.