शाहजहांपुर में सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन, 2000 से ज्यादा लोगों ने लिया हिस्सा - शहीद रामप्रसाद बिस्मिल का आवास
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-08-2023/640-480-19267695-thumbnail-16x9-hiraeth.jpg)
शाहजहांपुर: जिले में सोमवार को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया. इस दौरान 2000 से ज्यादा लोगों ने एक साथ सामूहिक राष्ट्रगान किया. इसके अलावा आज के दिन को राष्ट्रीय विभीषिका दिवस के तौर पर भी मनाया गया. सामूहिक राष्ट्रगान कार्यक्रम में सांसद, विधायक और मेयर भी शामिल हुए. कार्यक्रम का आयोजन खिरनी बाग रामलीला मैदान में किया गया. यहां अमर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल का आवास है. आज ही की तारीख में पाकिस्तान और बांग्लादेश भारत से अलग हुए थे. इस दौरान राज्यसभा सांसद, विधायक और मेयर समेत तमाम जनप्रतिनिधि भी सामूहिक राष्ट्रगान में शामिल हुए. भारत की स्वतंत्रता में शाहजहांपुर का विशेष योगदान है. यहां के जन्मे पंडित रामप्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह और अशफाकउल्ला ने आजादी के लिए बलिदान दिया था. शाहजहांपुर को आजादी के इन्हीं महानायकों के नाम से जाना जाता है. 9 अगस्त 1925 को अशफाक उल्ला खान, ठाकुर रोशन सिंह और पंडित रामप्रसाद बिस्मिल ने काकोरी कांड को अंजाम दिया था. इसके बाद तीनों को अलग-अलग जेलों में फांसी दे दी गई थी.