Watch नशे में धुत युवक बन गया वीरू, मोबाइल टॉवर पर चढ़कर घंटों किया हंगामा - बरेली शराब युवक
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 30, 2023, 9:05 PM IST
|Updated : Dec 1, 2023, 6:19 AM IST
बरेली : मीरगंज थाना क्षेत्र में एक युवक शराब के नशे में टल्ली होकर गुरुवार को मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया. वह दोनों हाथ छोड़कर बार-बार नीचे कूदने की धमकी देने लगा. यह देख कुछ ही देर में वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई. इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी. मीरगंज पुलिस ने वहां पहुंचकर युवक को नीचे उतारने की काफी कोशिश की लेकिन युवक उतरने का नाम नहीं ले रहा था. वह टॉवर पर अपना सिर पटकने लगा. इससे उसके सिर पर चोट भी आई. कुछ ही देर में उसकी पहचान भी हो गई. युवक टीचर कॉलोनी निवासी रवि मौर्य (30) था. बताया जाता है कि युवक पारिवारिक कलह से परेशान होकर टॉवर पर चढ़ा था. उसके टॉवर पर चढ़ने की खबर घर पर भी हुई तो पत्नी और मां पहुंच गईं. दोनों ने उसे नीचे उतरने के लिए काफी मनाया लेकिन वह उतरने को तैयार नहीं हुआ.
एसआई वीरेंद्र सिंह ने युवक से बातचीत की और उसे समझाया, तब घंटों बाद वह नीचे उतरा. पुलिस ने घरवालों के साथ उसे भेज दिया.