Watch Video: दबंग ने खुलेआम तमंचा सटाकर पड़ोसी को दी धमकी, जानिए क्या है मामला? - युवक ने खुलेआम तमंचा सटाकर दी धमकी
🎬 Watch Now: Feature Video
मिर्जापुर: पड़री थाना क्षेत्र के बर्जी मुकुंदपुर गांव में शुक्रवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी होने लगी. इस दौरान एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति पर तमंचा सटाकर खुलेआम जान से मारने की धमकी दी. तमंचा सटाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करते हुए आरोपी को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित रामेश्वर दुबे का आरोप है कि शुक्रवार की सुबह जमीन में गड़े पत्थर की खूटे को दबंग प्रेम प्रकाश सिंह ने उखाड़ कर कुएं में फेंक दिया था. जिसका विरोध करने पर प्रेम प्रकाश ने तमंचा निकालकर सटा दिया और जान से मारने की धमकी देने लगा. अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्रीकांत प्रजापति ने बताया कि दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे को अवैध तमंचा सटाया दिया था. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल पूरे मामले में आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.