मथुरा: चोरों ने की चोरी की हद पार, शहर में लगाए गए हैंगिंग गार्डन से उड़ाए कई गमले - मथुरा न्यूज टुडे
🎬 Watch Now: Feature Video
मथुरा नगर निगम (Mathura Municipal Corporation) द्वारा 'स्वच्छ भारत, स्वच्छ मथुरा' मिशन के तहत लगाए गए हैंगिंग गार्डन में लगे गमलों को चोरों ने गायब कर दिया है. इस संबंध में मथुरा के मेयर डॉ. मुकेश आर्य बंधु (Mathura Mayor Mukesh Arya bandhu) ने बताया कि उन्होंने मथुरा का भ्रमण किया था. उस दौरान उन्होंने देखा कि एक दो जगह वह लगे हुए थे. अगर, वह नहीं लगे हुए हैं और कहीं से गायब हो गए हैं या सूख गए हैं तो निश्चित तौर पर उस पर कार्रवाई की जाएगी. मेयर ने बताया कि नए बस स्टैंड पर जो पौधे लगाए गए हैं, उनमें हरियाली है. उनमें कोई कमी नहीं है. अगर कहीं से गमले गायब हुए हैं तो उसे संज्ञान में लेते हुए उसकी जांच की जाएगी कि आखिर ऐसा क्यों हुआ. अगर कोई लेकर गया है तो उस मामले में कार्रवाई होगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST